नहटौर – थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने ग्राम प्रहरियों को वितरित किये स्वेटर व लाठी, किया पैदल मार्च

0
25

आज रविवार की सुबह कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने ग्राम प्रहरियों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किये। उन्होंने ग्राम प्रहरियों को लाठियां भी दी।

रविवार को ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कोतवाली परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने क्षेत्र से आये ग्राम प्रहरियों को संबोधन के माध्यम से आवश्यक निर्देश देने के साथ ही लाठियां वितरित की। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस व ग्राम प्रहरी एक दूसरे के पूरक है तथा इनका आपस में गहरा नाता है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस की वो आंख है जो ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाली घटनाओं पर रहती हैं। उन्होंने कहा कि जिस खजाने से पुलिस कर्मियों को वेतन मिलता है वही से ग्राम प्रहरियों को भी वेतन दिया जाता है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्राम प्रहरी यदि सतर्कता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करते है तो अपराधी सिर नही उठा सकेंगे तथा निश्चित ही अपराध के स्तर में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का अपराध होने पर तुरन्त अपने थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक को सूचना दे, यदि आपके पास मोबाईल फोन नही है तब भी अन्य किसी के मोबाइल से सूचित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हमेशा बदलते रहते है मगर ग्राम प्रहरी का पद विरासत में उसी के परिवार के सदस्य को मिलता है।

कोतवाली परिसर में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रहरियों व पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अजय अग्रवाल, प्रभारी निरिक्षक सत्यप्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रबीन्द्र कुमार तोमर, कस्बा इंचार्ज अशोक कुमार, उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे।