चन्दौसी सिटी स्टार क्लब का डिस्ट्रिक्ट विजिट समारोह धूमधाम से हुआ सम्पन्न

0
50

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के मुसिफ रोड स्थित गिरजा विला में इनरव्हील क्लब आॅफ चन्दौसी सिटी स्टार का डिस्ट्रिक्ट विजिट समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

सर्वप्रथम क्लब सदस्याओं द्वारा मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन संतोष शर्मा का स्वागत किया गया। जिसके उपरान्त कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। चेयरमैन ने सभी पदाधिकारियों के कार्यों का निरीक्षण कर उनक कार्यों की सराहना की।

         इस अवसर पर कई सामाजिक कार्य भी किये गये। जिनके अंतर्गत एक गरीब कन्या को उसकी आजीविका के लिये सिलाई मशीन दान की गयी। उच्च प्राथमिक विद्यालय भुलाबई में एक बेंडिंग मशीन लगाई गयी व लड़कियों को सोलर लाइटें प्रदान की गयीं। मुसिफ रोड स्थित एक पार्क का सौंदर्यकरण कर उसमें पेड़ लगाये गये व जल संरक्षण के तहत नल के पानी की निकासी पेड़ों की क्यारियों में करवाई गयी।

इस अवसर पर क्लब की चारु अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, पायल मित्तल, रुचि अग्रवाल, मनीला अग्रवाल, पारिषा अग्रवाल, रुपाली अग्रवाल, उपमा बंसल, शलिनी अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।