एनकेबीएमजी में कमान्डिंग आॅफीसर ने किया कैडर का निरीक्षण

0
79

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। एनकेबीएमजी पीजी कालिज में चल रहे एनसीसी परीक्षा के कैडर के दूसरे दिन 9 यू0पी0 गल्र्स बटालियन मुरादाबाद के कमान्डिंग आॅफीसर कर्नल राजेश मिश्रा ने कैडर का निरीक्षण किया तथा कैडिट्स का मार्ग दर्शन किया।

सर्वप्रथम प्रातः काल 8 बजे एनसीसी के सभी 105 कैडिट्स ने झण्डे को सलामी देकर सत्र का शुभारम्भ किया। दूसरे दिन फ्लैग मार्च, धीमी गति से चलना, तेज चलना, खुली लाइन, निकट लाइन, सामने का सैल्यूट, चलते चलते दाहिने देख आदि का प्रशिक्षण दिया गया।  

       प्रातः 10 बजे कमान्डिंग आॅफीसर ने महाविद्यालय आकर कैडर का निरीक्षण किया। उन्होने बी तथा सी प्रमाणपत्र के प्रशिक्षण का ब्यौरा सभी कैडिट्स से बातचीत करके लिया। उन्होने कैडिट्स के रुकने के स्थान के लेआउट का निरीक्षण भी किया। एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा ने सी0ओ0 राजेश मिश्रा का अभिनन्दन व स्वागत किया तथा प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।

सी0ओ0 महोदय ने अपने ओजस्वी भाषण में सभी कैडिट्स का मार्ग दर्शन करते हुए उन्हें आत्म निर्भर बनने के लिये प्रेरित किया। उन्होने कहा कि आप क्या बनना चाहती हैं, आपके जीवन का क्या लक्ष्य है यह सोचकर अपने लक्ष्य के अनुसार आगे बढ़ना चाहिये ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता हासिल कर सकें। अंत में प्राचार्या महोदया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा ने किया। आयोजन में अदिति शर्मा, काजल, अंजलि, संजना रस्तोगी, सिम्पल जोशी, प्रीति, श्विानी, कविता, अनुकृति शर्मा, ज्योति राजपूत, आरती, रेशम, सलोनी, सुहानी, अबनी शर्मा, शिवानी, कशिश,़. प्राची व अजय कुमार का सहयोग रहा।