भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान

0
69

चंदौसी (संभल) – – श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में हो रहे भव्य राममंदिर के निर्माण हेतु श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत सुभाष शाखा धन संग्रह टोली ने प्रभु का गुणगान करते हुए नगर चन्दौसी के पंजाबी कॉलोनी (मंदिर दरगाह) में स्थानीय रामभक्तों से समर्पण राशि का एकत्रीकरण किया।
इस दौरान विभाग संपर्क प्रमुख संदीप अक्षत, अनिल शर्मा, अशोक शर्मा, सुरेश सपड़ा, डॉ० विवेक शर्मा, कुलदीप अग्रवाल, सभासद तरुण नीरज, सचिन मग्गो, दिलीप नगीना, शुभम अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, यश मदान, कुमुद अग्रवाल, ब्रजमोहन, प्रियम शर्मा आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।