एनकेबीएमजी में मतदाता जागरुकता, सड़क सुरक्षा व मिशन शक्ति कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0
122

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों, एनसीसी व रेंजर्स द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता दिवस, सड़क सुरक्षा माह व मिशन शक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जनपद सम्भल के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल सक्सैना ने मतदाता जागरुकता की तथा एआरटीओ अमरीश कुमार ने सड़क सुरक्षा की शपथ महाविद्यालय की प्राचार्या व स्टाफ सहित समस्त छात्राओं को दिलवायी।

      शासन द्वारा संचालित तीनों अभियानों के प्रति महाविद्यालय की छात्राओं के माध्यम से जन जागरुकता प्रसारित करने के उद्देश्य से उपरोक्त अभियानों से संबधित विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं। राष्ट्रीय सेवा योजना की 30 स्वंय सेविकाओं ने पोस्टर व स्लोगन बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसका अवलोकन सी0एम0ओ0 डा0 अनिल सक्सैना ने किया। सड़क सुरक्षा से संबधित पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 25 रेंजर्स ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का निर्णय एआरटीओ अमरीश कुमार द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रियांशी पाठक प्रथम, साहिबा द्वितीय तथा सीमा तृतीय स्थान पर रहीं। रेनु व प्रिया शर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए 11 पोस्टर व स्लोगन बनाये। सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों का पालन करने के लिये आमजन को जागृत करने के उद्देश्य से महाविद्यालय से एक रैली भी निकाली गयी। जिसको एआरटीओ महोदय ने हरी झण्ंडी दिखाकर महाविद्यालय से रवान किया। इस रैली ने नगर के मार्गों पर भ्रमण कर लोगों को जागरुक किया।

        कर्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला नोडल अधिकारी डा0 रीता सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वीप अधिकारी व स्काउट गाइड कमिश्नर संगीता भार्गव, अवैतनिक सचिव प्रबंध समिति इन्दु रानी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद चन्दौसी, उ0प्र0 यातायात पुलिस के अधिकारीगण, एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा, रेंजर्स प्रभारी डा0 अपर्णा राय, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीता गुप्ता, महाविद्यालय की मिशन शक्ति प्रभारी अमनदीप कौर, डा0 सुनीता उपाध्याय उप प्रभारी रेंजर्स, महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तायें व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।