एनकेबीएमजी कालिज में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

0
56

सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा / राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विष्णु शंकर अग्रवाल, प्रबंध समिति के सदस्यगण पंकज शर्मा, अर्पित कुमार तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने ध्वजा रोहण व एनसीसी कैडिट्स का निरीक्षण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। एनसीसी निरीक्षण में एनसीसी प्रभारी मेजर डा0 सोनिया बिन्द्रा ने अतिथिगण का सहयोग किया।

छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान, झण्डागान व राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किये तथा शहीदों को नमन करते हुए नारे लगाये। इस अवसर पर महाविद्यालय की अवैतनिक सचिव नगरपालिका परिषद की चंयरमैन इन्दु रानी भी उपस्थित रहीं।   

     प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया। छात्राओं स्वाति सिंह, प्रिन्सी ठाकुर, वंशिका अग्रवाल, ने भाषण तथा चित्रा शर्मा व श्विानी शर्मा ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं। अवैतनिक सचिव इन्दुरानी ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्रभक्ति की भावना से परिपूर्ण हो तभी राष्ट्र का विकास संभव है। मुख्य अतिथि विष्णु शंकर अग्रवाल ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होने देश की वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येेक व्यक्ति को अपना उत्तरदायित्व पूर्ण निष्ठा से निभाना चाहिये।

कार्यक्रम का संचालन डा0 सपना अग्रवाल एवं अंजुलि अग्रवाल ने संयुक्त रुप से किया। राष्ट्रीय पर्व समिति की प्रभारी डा0 सपना अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रीय कार्यक्रम समिति के समस्त सदस्यों डा0 नीता गुप्ता, डा0 रेनु गुप्ता, डा0 शीतल यादव, डा0 मनीषा अग्रवाल, डा0 इमराना, संगीत विभाग की डा0 सोनिया बिन्द्रा, श्रीमती रितु गुप्ता तथा सोनल व रश्मि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर अन्य अतिथिगण, महाविद्यालय की समस्त प्रवक्तायें, शिक्षणेत्तर स्टाफ एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।