ए0एम0वल्र्ड स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

0
33

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के मौलागढ़ स्थित ए0एम0 वल्र्ड स्कूल में 72 वाँ गणतंत्र दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारम्भ स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनूप मंगल ने घ्वजा रोहण कर तथा अतिथिगण के साथ मिलकर माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।

राष्ट्रीय गान के उपरान्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला से पूर्व सभी अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। स्कूल टीचर्स ने सुन्दर, मनोहारी व कलात्मक रंगोलियों के द्वारा विद्यालय परिसर तथा मंच आदि को सजाकर कार्यक्रम की भव्यता में चार चाँद लगाने का सराहनीय कार्य किया था।

          सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति के साथ रंगारंग व शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पर्यावरण सुरक्षा तथा वृक्ष बचाओं का संदेश देती प्रस्तुति न काटो मुझे बड़ा दुखता है रही। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने जीवन्त अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए उन्हें पर्यावरण की रक्षा करने एवं पेड़ बचाने के वारे में सोचने पर मजबूर कर दिया। दर्शकों ने देर तक करतल घ्वनि से इस प्रस्तुति की दिल खोलकर सराहना की। इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संदेशे आते हैं, ए मेरे वतन के लोगों आदि देशभक्ति के गीत तथा अन्य प्रस्तुतियां भी दर्शकों द्वारा सराही गयीं। स्कूल शिक्षिका कमला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संदेश को भाषण के रुप में प्रस्तुत किया।

स्कूल संस्थापक अनूप मंगल ने सभी को गणतंत्र की शुभकामनायें दीं तथा स्कूल की आगामी योजनाओं से सभी को अवगत करवाया। सभी प्रतियोगियों को उनके उत्साह वर्धन हेतु स्मृति चिन्ह तथ पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में प्रिंसिपल कुलदीप सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के एडमिनिस्टेªटर अंकित गुप्ता सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन छात्राओं पल्लवी व वंशिका ने संयुक्त रुप से किया।