एनकेबीएमजी के शिक्षा संकाय में प्रभावी शिक्षक कैसे बना जाये पर हुई चर्चा

0
69

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। एनकेबीएमजी पीजी कालिज के शिक्षा संकाय में बीएड प्रथम वर्ष के तृतीय प्रश्नपत्र शिक्षण और अधिगम के विषय प्रभावी शिक्षक कैसे बना जाये पर चर्चा हुई। जिसमें बीएड की सभी छात्रायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में खुशबू वाष्र्णेय, आयुषि वाष्र्णेय, श्वेता गुप्ता, गीतिका रस्तोगी, एकता रानी, वंशिका अग्रवाल आदि बीएड प्रथम वर्ष की  समस्त छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये।

      इस अवसर पर कालिज की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सभी छात्राओं को अपना आशीष भी प्रदान किया। कार्यक्रम की संयोजिका डा0 भावना विष्ट थीं। इस अवसर पर बीएड विभाग की सभी शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।