सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा /राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के कैथलगेट शिवधाम काॅलोनी स्थित शिव मन्दिर में माघ मास के उपलक्ष्य में एक माह तक अखण्ड हरिनाम कीर्तन तथा अन्य धार्मिक आयोजन होगें।
इन कार्यक्रमों का शुभारम्भ श्री श्री हरिबाबा जी महाराज की शोभायात्रा के साथ किया गया। शोभायात्रा शिव मन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करती हुई रिूाव मन्दिर पर ही आकर समाप्त हुई। जिसके उपरान्त मन्दिर में श्री हरिबाबा संकीर्तन मण्डल शिवपुरी द्वारा हरिबाबा का संकीर्तन किया गया।
विदित हो कि श्री श्री 1008 श्री हरिबाबा जी महाराज के पावन सानिध्य में भागवत रसिक नन्दकिशोर गौड़ की अध्यक्षता में चन्दौसी के समस्त हरिभक्तों के सहयोग से कैथलगेट स्थित शिव मन्दिर पर अखण्ड हरिनाम कीर्तन 28 जनवरी से 27 फरवरी तक होगा। इस दौरान 16 फरवरी को वसन्तोस्व शिव मन्दिर स्थापना दिवस मनाया जायेगा। 20 फरवरी को प्रातः 9 बजे से मन्दिर से कलशयात्रा निकाली जायेगी। 20 फरवरी को ही सांयकाल 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। 20 फरवरी से 26 फरवरी तक दोपहर 1 बजे से सांयकाल 5 बजे तक श्रीमद् भगवत कथा का आयोजन होगा। 26 फरवरी को भागवत एवं व्यास पूजन किया जायेगा। 27 फरवरी को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक यज्ञ एवं पूर्ण आहुति का आयोजन होगा। 27 फरवरी को दोपहर 2 बजे से प्रसाद वितरण का कार्य होगा। 28 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक महिलाओं का संकीर्तन हुआ करेगा।
शोभायात्रा में डा0 मधुपमा वाष्र्णेय, राधा वाष्र्णेय, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष रेनु कुमारी, वर्तमान नगरपालिकाध्यक्ष इन्दुरानी, रश्मि हर्ष वर्धन, गीता गुप्ता, भावना गुप्ता, श्याम वाष्र्णेय, हरिओम उपाध्याय, राकेश हर्ष वर्धन एडवोकेट, हेमन्त गुप्ता, दिनेश चन्द्र गुप्ता,, विशाल पाठक, सच्चिदानन्द, अमन, दीपक वाष्र्णेय, मनोज वाष्र्णेय आदि ने उपस्थित होकर सक्रिय सहयोग प्रदान किया।