सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के रामबाग के निकट स्थित बिहारी लाल प्राकृतिक आरोग्य सदन में आधुनिक जिम हाल का शुभारम्भ धूमधाम से हुआ। आरोग्य सदन के स्वामी नगर के जाने माने उद्योगपति फूलप्रकाश जी ने सपरिवार पूजा अर्चना कर व फीता काटकर इस आधुनिक जिम हाल का शुभारम्भ पूर्ण विधि विधान से किया।
विदित हो कि इस जिम हाल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक एवं उच्च गुणवत्ता वाली मशीनों की व्यवस्था की गई है। यह जिम ट्रेंड ट्रेनर व सुपरवाइजर की देखरेख में संचालित होगा।
जिम के व्यवस्थापक भुवनेश वाष्र्णेय व वीनेश वाष्र्णेय ने सभी आगान्तुक मेहमानों का स्वागत किया। उन्होने बताया कि आज के व्यस्त समय में स्वंय को फिट व तन्दुरस्त रखने के लिये हमारे बिहारी लाल प्राकृतिक आरोग्य सदन में योग, नेचुरल थेरेपी, पैदल चलने आदि की व्यवस्था पहले से ही है अब यहाँ पर यह अत्याधुनिक जिम भी जनता की सेवा के लिये उपलब्ध रहेगा। आप लगातार जिम करके न केवल स्वस्थ्य व फिट रह सकते हैं वरन आपके अन्दर सभी प्रकार के रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है। लगातार जिम करने व स्टीम लेने से वजन भी कम होता है।
इस अवसर पर विभु वाष्र्णेय, वैभव वाष्र्णेय, लाकेश वाष्र्णेय, अर्पिता वाष्र्णेय, पवन, दर्पण, रजत वाष्र्णेय, अनिकेत, विश्वनाथ, भूपेन्द्र गुप्ता, अतुल, पवन, अमित, प्रदीप, डा0 राठौर, विनोद गोयल, विनय सर्राफ, हरिगोपाल, डा0 श्याम, डा0 सवे्रश सक्सैना, डा0 वन्दना सक्सैना, अनुराग मित्तल आदि उपस्थित रहे।