रासेयो का प्रथम एक दिवसीय सामान्य शिविर पतरौआ में हुआ आयोजित

0
56

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा ग्राम पतरौआ करेला में प्रथम एक दिवसीय सामान्य शिविर आयोजित किया गया। जिसका विषय कोरोना संक्रमण से सुरक्षा व कारोना के टीकाकरण के प्रति जनजागरुकता रहा। शिविर का शुभारम्भ ग्राम पतरौआ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता के नेतृत्व में स्वंय सेविकाओं द्वारा माँ सरस्वती की आराधना, लक्ष्यगीत व राष्ट्रगान से किया गया।

      दस दस स्वंय सेविकाओं की टोली बनाकर दोनों इकाईयों की स्वंय सेविकाओं ने ग्राम पतरौआ व करेली में जनसंपर्क कर कारोना के प्रति सुरक्षित रहने के लिये ग्राम वासियों को प्रेरित किया। स्वंय सेविकाओं ने नारे लगाते हुए रैली निकालकर करेला व पतरौआ के ग्राम वासियों को कारोना के टीकाकरण के प्रति अफवाहों से बचने का संदेश दिया।

शिविर के द्वितीय सत्र में जिला चिकित्सालय सम्भल से डा0 शिखा दत्ता ने मुख्य वक्ता के रुप में स्वंय सेविकाओं को कारोना वायरस से बचने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी व टीकाकरण के प्रति अफवाहों से बचने के लिये अपने आस पास के लागों को जागरुक करने के लिये कहा।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने स्वंय सेविकाओं को शिविरार्थी के दायित्व समझाते हुए कहा कि सभी स्वंय सेविकायें समाज में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति संक्रमण से सुरक्षा के लिये जागरुकता कार्यक्रम चलाकर समाज को बीमारी के संक्रमण से बचाने का प्रयास करें। उन्होने स्वंय सेविकाओं को शुभकामनायें प्रदान कर उनके उद्देश्यों में सफल होने की कामना की। इस अवसर पर राजेश कुमार, सुनीता ठाकुर, प्रज्ञा अग्रवाल, प्रीति कुमारी, शिप्रा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। मुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।