चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

0
50

*चंदौसी (संभल )प्रवेश चौहान ;भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में आज स्टेशन रोड स्थित शहीद भगत सिंह पार्क पर चोरी चोरा कांड के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूर्व नगर अध्यक्ष डॉ राजीव लोचन शर्मा एवं उपजिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित ने कार्यक्रम शुरू करके स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की । युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ विशाल चौहान ने कहा उनके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डाक टिकट जारी किया गांधीजी के असहयोग आंदोलन की तीव्रता को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने उसको रोकने के लिए क्रांतिकारियों पर अत्याचार की है उनको झूठे मुकदमों में फंसाया आज इसके लिए 100 वर्ष पूरे हुए जिसके अंतर्गत विभिन्न पार्कों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पालिकाध्यक्ष इंदुरानी,भूदेव शर्मा,राजकुमार ठाकरे,डॉ टी एस पाल, तरुण कुमार नीरज ,पवन मुखिया,डॉ अमित वार्ष्णेय,मोरमुकुट वार्ष्णेय,राजेश पाल, विमल कुमार, सुनील तबडिया, राजू पाशी,रोमी चौधरी, अनूप ठाकुर, इशाक गोयल,शगुन ठाकुर, ह्रितिक चौहान,सुनील कुमार, सचिन श्रीवास्तव, शुभम चौहान, गिरीश सेलु, सौरभ संखधार, नीलेश यादव आदि उपस्थित रहे।