एनकेबीएमजी में मनाया गया रोवर्स रेंजर्स का स्थापना दिवस

0
48

सम्भल/चन्दौसी। राकेश हर्ष वर्धन। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में स्काउटिंग के जनक विश्व के मुख्य मार्ग दर्शक स्टिफैंस स्मिथ बैडन पावेल और उनकी धर्मपत्नी ओल्वे लेडी बैडन पावेल के जन्म दिन को रोवर्स रेंजर्स के स्थापना दिवस के रुप में मनाया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्काउट गाइड कमिश्नर संगीता भार्गव तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी ने बैडल पावेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर किया।

       प्रोग्राम का आयोजन रेंजर्स प्रभारी डा0 अपर्णा असिस्टेंट प्रोफेसर समाज शास्त्र विभाग तथा डा0 सुनीता उपाध्याय असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया। जिसमें छात्राओं को बैडन पावेल के वारे में तथा स्काउट के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताओं ने अपनी उपस्थिति से रेंजर्स को प्रोत्साहित किया। प्रेग्राम के संयोजन में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।