सम्भल/चन्दौसी। राकेश हर्ष वर्धन। एनकेबीएमजी पीजी कालिज के शिक्षा संकाय मे रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम्स के साथ गैटटुगैदर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी एवं शिक्षा संकाय की समस्त प्रवक्ताओं द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संचालन छात्राओं तनु तथा आयुषि द्वारा किया गया। छात्रा शिवानी शर्मा को मिस फेयरवेल चुना गया।
छात्राओं द्वारा भाषण, नृत्य, गायन, स्टेज शो आदि की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा गया। जिसमें बी0एड0 प्रथम वर्ष की आयुषि, सिद्वि, श्वेता आदि तथा बी0एड0 द्वितीय वर्ष की तनु, प्रियंका, प्रीति, पूजा आदि छात्राओं ने बढ़चढ़ का प्रतिभागिता की। प्रोग्राम में विभाग की शिक्षिकायें अमिता चैधरी, डा0 शिखा बंसवाल, सुमन श्रेष्ठ, डा0 सुमन गुप्ता, डा0 अनामिका, अंजुलि अग्रवाल, नेहा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित रहीं। प्रोग्राम का समापन महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना कुमारी द्वारा छात्राओं को आर्शीवचन देकर किया गया।