सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के गणेश मन्दिर के निकट स्थित सम्राट हाॅस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा0 नरेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 शीतल सिंह, वरिष्ठ जनरल सर्जन डा0 शेखर वाष्र्णेय, न्यूरो फिजीशियन डा0 गौरी वाष्र्णेय, जनरल फिजीशियन डा0 अरुण राघव आदि ने लगभग 243 मरीजों की निशुल्क जाँच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
इस निशुल्क परीक्षण शिविर में सम्राट हाॅस्पिटल के प्रबंधक रवीन्द्र कुमार रुपी ने बताया अस्पताल का उद्देश्य मरीजों की निस्वार्थ सेवा करना है और वह इस कैंप के आयोजन के बाद भविष्य में निशुल्क स्वास्थ शिविरों के आयोजन के लिये दृढ़ संकल्पित हैं।
इस आयोजन मे रवीन्द्र कुमार रुपी, अरविन्द कुमार गुप्ता, डा0 टी0एस0 पाल, ओम नन्दन, सुधीर वाष्र्णेय, मनोज कुमार मीनू, ललित किशोर गुप्ता, आलोक बंसल, राहुल चैषरी एडवोकेट, अमित चैधरी, प्रतिभा चैधरी, रजनी चैधरी, शुभम अग्रवाल, प्रतीक वाष्र्णेय, साधना बंसल, आकाश कुमार शर्मा चिंटू, मिश्रा जी एवं समस्त हाॅस्पिटल स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।