सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एस0एम0 कालिज में क्रीडा अधीक्षक डा0 अरविन्द बहादुर के संयोजन में अंर्तसंकाय/विभागीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ वाइस प्रिंसिपल डा0 हेमन्त सक्सैना द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न संकायों तथा टीचिंग व गैर टीचिंग वर्ग के मध्य रस्साकशी की प्रतियोगितायें करवायी गयीं। प्रथम मैच विज्ञान व कला संकाय के छात्रों के मध्य खेला गया। जिसमें कला संकाय के छात्र विजयी रहे। दूसरा मैच शिक्षा संकाय व वाणिज्य संकाय के मध्य खेला गया। जिसमें शिक्षा संकाय विजयी रहा।
रस्साकशी पुरुष वर्ग में फाइनल मैच शिक्षा संकाय व कला संकाय के बीच खेला गया। जिसमें काँटे की टक्कर देखने को मिली। इस मैच को जीतकर कला संकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में कला संकाय ने शिक्षा संकाय को दो के मुकाबले एक अंक से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मध्य खेले गये मुकाबले में शिक्षणेत्तर कर्मचारी व ओ0एस0डी0 एकादश ने जीत हासिल की।
वाइस प्रिंसिपल डा0 हेमन्त सक्सैना ने विजेता तथा उपविजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। संचालन डा0 प्रवीन कुमार ने किया। डा0 दीपिका दयालु का विशेष सहयोग रहा।