सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में राज्य सरकार के मिशन शक्ति अभियान में दस दिवसीय विशेष गतिविधियों के अंतर्गत समाज में महिलाओं की भूमिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अमनदीप कौर ने किया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्राफेसर डा0 बबिता ने छात्राओं को बताया कि प्रचीन काल से वर्तमान तक विषम परिस्थितियों में भी स्त्री ने अपना वर्चस्व दिखाया तथा पुरुष प्रधान चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी सफलता अर्जित की। उन्होने अपने वक्तव्य में लोपामुद्रा, गार्गी, मैत्रेयी, नागनिका, विद्योतया, रजिया सुल्तान, मीराबाई, प्रतिभा पाटिल, किरन बेदी, कल्पना चावला तथा फोगाट बहिनों की अहम भूमिका के वारे में बताते हुए विश्व पटल पर स्थापित महिलाओं की भूमिका पर भी छात्राओं को जागरुक किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 संगीता गोयल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में नारि की भूमिका में परिवर्तन हो रहा है। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी डा0 अर्पणा राय ने पितृसत्तात्मक समाज के विषय में बताया। बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा साधना ने महिला सशक्तिकरण के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम डा0 प्रीति चैधरी, सुम्बुल आदि प्रवक्तायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के संयोजन में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।