कला संकाय ने जीता एस0एम0 कालिज की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

0
40

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। कला संकाय ने रोमांचक फाइनल में शिक्षा संकाय को 4 रन से हराकर एस0एम0 कालिज चन्दौसी के अंर्तसंकाय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच को जीतने का गौरव हासिल किया। इससे पूर्व खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में शिक्षा संकाय ने विज्ञान संकाय को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में कला संकाय के हथों हारकर शिक्षा संकाय को उपविजेता रहने पर संतोष करना पड़ा।

        फाइनल मैच में कला संकाय के कप्तान कमलकान्त ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चन्द्रकान्त के 40 रनों की बदौलत विरोधी टीम को जीतने के लिये 100 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य की पीछा करते हुए शिक्षा संकाय की टीम निर्धारित ओवर्स में पाँच विकेट पर 95 रन ही बना सकी। इस प्रकार इस रोमांचक मैच में कला संकाय 4 रन से विजयी रहा। विजय माथुर को मैन आॅफ द मैच चुना गया। कमलकान्त की कप्तानी में उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए कला संकाय की टीम ने चैम्पियनशिप की तरफ कदम बढ़ा दिया है। शतरंज प्रतियोगिता में शिक्षा संकाय के डा0 कुलदीप सिंह प्रथम तथा गैर शिक्षक वर्ग के बृजमोहन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को ओ0एस0डी0 लोकेश चन्द्र अग्रवाल ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा0 दीपिका दयालु, राजेश एम्पायर, सूर्यकान्त आदि का सहयोग रहा। उक्त जानकारी एस0एस0 कालिज चन्दौसी के क्रीडा परषद के सचिव अरविन्द बहादुर ने दी।