जनसंख्या नियन्त्रण दिवस के रुप में मनाया गया शिविर का चौथा दिन

0
45

सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा /राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के शिविर के चौथे दिन को जनसंख्या नियंत्रण दिवस के रुप में मनाया गया। प्रथम सत्र का शुभारम्भ ग्राम पतरौआ व करेला में डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता के नेतृत्व में सरस्वती वंदना, लक्ष्यगीत, आवाहन गीत व योगाभ्यास के साथ किया गया।

स्वंय सेविकाओं ने टोली नायिकाओं अन्नू सिंह, सुमन कुमारी, अंजू भारती, पूनम, हिमांशी शर्मा, निहारिका, आस्था आदि के नेतृत्व में गाँव में जनसंख्या संबधी आंकड़े एकत्रित किये। स्वंय सेविकाओं ने स्लोगन बोलते हुए साइकिल रैली व पैदल रैली के माध्यम से जनसंख्या के प्रति ग्राम वासियांे को जागृत किया।

        ग्राम करेला में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष बबीता शर्मा ने कहा देश की अनेक समस्याओं जैसे बेरोजगारी, निर्धनता, अशिक्षा, भुखमरी आदि का कारण अधिक जनसंख्या है। इन सब समस्याओं का समधधान जनसंख्या नियन्त्रण कानून लाकर ही किया जा सकता है। द्वितीय सत्र में समाज सेवविका संगीता भार्गव ने छात्राओं को मिशन शक्ति के उद्देश्यों से अवगत कराकर स्वावलंबी बनकर समाज में अपनी पहचान बनाने के लिये प्रेरित किया।

उन्होने संबधित विषय पर बोलते हुए कहा कि जनसंख्या की अधिकता से हमारे संसाधनों पर कुप्रभाव पड़ता है। हमें प्रकृति व अपने संसाधनों को बचाने के लिये जनसंख्या पर नियंत्रण करना चाहिये। स्वंय सेविकाओं ने प्राथमिक विद्यालय करेला में क्यारियों की सफाई कर श्रमदान किया। कार्यक्रम में सुनीता ठाकुर, प्रीति गुप्ता, शारदा देवी, विपिन कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।