सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा /राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रांड स्थित एबीसी मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के संयोजन में बच्चों को नाॅन फायर कुकिंग सिखयी गई।
जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और इसका आनन्द उठाया। कार्यक्रम आयोजिका संगीता भार्गव ने बच्चों को बताया कि जब मम्मी घर पर नहीं होती हैं और हमें भूख लगती है तो घर पर मौजूद सामान से कैसे हम अपना और अपने छोटे भई बहिनों का पेट भर सकते हैं।
उन्होने बच्चों को बताया कि ब्रैड, जैम, साॅस सभी के घरों में रहती है। इनकी मदद से बच्चों को ब्रैड सैंडविच, बिस्कुट, स्नैक्स आदि बनाना सिखया गया। इन्हें सिखाने के लिये स्कूल की पूर्व छात्रा सिया अग्रवाल विशेष रुप से स्कूल आई थीं।
जिन्होने बहुत अच्छे तरीके से बच्चों को यह सब सिखाया। बच्चों ने अपने द्वारा तैयार किये गये सैंडविच, स्नैक्स आदि अतिथियों को खिलाकर तथा खुद खाकर मजेे किये।
कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। संगीता भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया।