सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के शिविर के पाँचवे दिन को स्वास्थ्य जागरुकता दिवस के रुप में मनाया गया। जिसका शुभारम्भ कार्यक्रम अधिकारीगण डा0 नीता गुप्ता व डा0 रीता के नेतृत्व में सरस्वती वंदना, लक्ष्यगीत, आवाहन गीत व प्राणायाम के साथ किया गया। स्वंय सेविकाओं ने रैली के माध्यम से स्वास्थ के प्रति ग्राम वासियांे को जागृत किया।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरौली से डा0 विश्वास अग्रवाल के निर्देशन में लैब टेक्नीशियन अतुल यादव व संजीव कुमार द्वारा स्वंय सेविकाओं व उच्च प्राथतिक विद्यालय पतरौआ के विद्यार्थियों का हीमाग्लोबीन परीक्षण किया गया। उन्होने स्वंय सेविकाओं को स्वास्थ्य संबधी टिप्स देते हुए शरीर में आयरन की कमी से होने वाले रोगों व आयरन के स्रोतों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। बौद्धिक सत्र में स्वंय सेविकाओं को उनके, उनके परिवार व पड़ोस के तथा सममाज के प्रत्येक व्यक्ति को उसके स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की प्रेरणा देते हुए डा0 नीता गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ्य शरीर के अन्दर ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिये हमें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिये।
डा0 रीता ने कहा कि महिलाओं को लौह तत्व की विशेष आवश्यकता होती है। इसकी कमी से रक्त अल्पता हो जाती है जिससे युवावस्था में ही महिलायें कमजोरी व थकान महसूस करती हैं। इससे बचने के लिये पौष्टिक व संतुलित आहार का सेवन करना चाहिये। स्वंय सेविकाओं रितिका, निहारिका, शिवानी, पूजा ठाकुर, मीनू कश्यप, सोनम, अन्नू सिंह, युक्ति, करिश्मा, अंशु दिवाकर आदि का विशेष सहयोग रहा। सुनीता ठाकुर, प्रीति अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल, शारदा देवी, विपिन कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।