श्री चित्रगुप्त सभा चन्दौसी ने निरस्त किया अपना होली मिलन समारोह

0
63

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर की श्री चित्रगुप्त सभा ने सभी कायस्थ बन्धुओं को होली की शुभकामनायें देने के साथ यह निर्णय लिया है कि वह कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपना पूर्व नियोजित होली मिलन समारोह अब नहीं मनायेंगे। सभा के सभापति एवं महासचिव अरुण सक्सैना ने समस्त चित्रांश बंधुओं को होली मिलन समारोह निरस्त किये जाने की सूचना दी है।

       श्री चित्रगुप्त सभा चन्दौसी के पदाधिकारियों एवं कोर कमेटी की एक आॅन लाइन मीटिंग सभी सदस्यों के साथ हुई जिसमें कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासनिक आदेशों तथा कोरोना प्रोटोकाल का पूर्ण पालन करते हुए सर्व सम्मति से सभा का पूर्व नियोजित होली मिलन समारोह निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया। अगर हम सभी कोरेना प्रोटोकाल का पूर्ण पालन करेंगे तो कोरोना से स्वंय भी बचेंगे तथा दूसरों को भी बचायेंगे। अंत में सभापति महोदय ने सभा तथा समस्त चित्रांश बन्धुओं की ओर से सभी को होली की शुभकामनायें देते हुए सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया है।