सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। कायस्थ महा संगम की सम्भल जिले की चन्दौसी इकाई ने अपने नगर अध्यक्ष शिवा सक्सैना, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोरमा सक्सैना तथा जिलाध्यक्ष राहुल सक्सैना के सौजन्य व संयोजन से शीतला माता के भक्तों तथा आम नागरिकों को भीषण गर्मी व तपती धूप व लू के थपेड़ों से राहत दिलाने के उददेश्य से ब्रान्डेड कम्पनियों के कोल्ड ड्रिक्स, शीतल पानी की बोतलें तथा बिस्कुट आदि खाद्य पदार्थ वितरित किये।
उन्होने यह पुण्य का कार्य चर्च के निकट स्थित एल0जी0 के शोरुम कम्फर्ट इलैक्ट्रोनिक्स के सामने शिविर लगाकर किया। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चले इस शिविर में हजारों की संख्या में माता के भक्तों तथा राहगीरों ने तपती धूप व भीषण गर्मी में कुछ खाकर तथा अपनी प्यास बुझाकर राहत की सांस ली तथा महा संगम को इस नेक कार्य के लिये दिल से दुआयें दीं।
विदित हो कि देश में फसलों की अच्छी पैदावार हो तथा देशवासी चेचक, खसरा आदि महामारियों से सुरक्षित रहे इन कामनाओं को लेकर ंहर वर्ष चैत मास मे भक्तगण खासकर महिलायें सुभाष रोड रायसत्ती स्थित शीतला माता के मन्दिर में जात लगाकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं। ंभीड़ को देखते हुए प्रशासन इस दिन रायसत्ती की ओर जाने वाली सवारियों को चर्च के निकट ही रोक देते हैं। वहाँ से पैछल जाकर भक्तों को माता के दर्शन तथा पूजा करनी होती है। भक्तों का नम्बर कई कई घंटों के बाद आता है। जिस कारण भीषण गर्मी, धूप, भूख व प्यास से वह बेहाल हो जाते हैं। भक्तगण की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए कायस्थ महासंगम ने इस पुण्य कार्य का बीड़ा उठाया।
देश में कोरोना का खतरा भी विद्यमान है तथा गर्मी में किसी भक्त आदि को किसी प्रकार की कोई बीमारी न हो इसलिसे कायस्थ महांगम ने अपने द्वारा वितरित सामग्री में कच्चे वर्फ आदि का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया। उन्होनेे फ्रूटी आदि ब्रांडेड कम्पनियों के कोल्ड डिंªक्स, किनले कम्पनी की पानी की बोतलें, प्यूरीफाईड शीतल जल तथा पारले जी, टाइगर आदि कम्पनियों के बिस्कुट्स का ही वितरण किया।
इस पुण्य कार्य में महासंगम के जिलाध्यक्ष राहुल सक्सैना नगर अध्यक्ष शिवा सक्सैना, नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा मनोरमा सक्सैना, गौरी सक्सैना, पुष्पा देवी सक्सैना, श्वेता सक्सैना, राजेश बाबू सक्सैना, हिमांशु सक्सैना, प्रगति सक्सैना, आरजू सक्सैना, आकाश सक्सैना, सुशील सक्सैना, एस0के0 सक्सैना, विनोद सक्सैना, मंजू सक्सैना, कुलदीप भटनागर आदि का सक्रिय सहयोग रहा। अश्विनी सक्सैना ने पूरे समय उपस्थित रहकर संरंक्षक एवं मार्ग दर्शक की भूमिका का निवर्हन किया।