श्री चित्रगुप्त सभा की बैठक में डीआईजी शलभ माथुर की हुई प्रशंसा

0
83

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। श्री चित्रगुप्त सभा चन्दौसी की कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्यों की एक सभा शक्ति नगर स्थित सुशील सक्सैना एडवोकेट के आवास पर आयोजित की गयी। जिसमें अन्य विषयों पर चर्चा के साथ मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर की कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की गई। सभा में सदस्यों ने कहा कि डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर मानीय प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त भारत तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश की मुहिम को सफल बनाने की दिशा में भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिये जिस प्रकार कार्य कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है। पूरे कायस्थ समाज को गर्व है कि उनके समाज का कोई व्यक्ति इस प्रकार के सराहनीय कार्य कर रहा है। सभा की ओर से उन्हें बधाई संदेश भी प्रेषित किया गया।

       विदित हो कि डीआईजी मुरादाबाद मण्डल में कहीं की भी श्किायत मिलने पर भेष बदलकर सत्यता की जाँच करने वहाँ पहुँचते हैं और शिकायत सही पाये जाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ मौके पर ही कार्यवाही करते हैं। उनकी इस कार्यप्रणाली से मण्डल में भ्रष्ट अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है तथा मण्डल में भ्रष्टाचार में काफी कमी महसूस की जा रही है। इसी क्रम में सभा में 2009 में जिलाधिकारी रहे एम0देवराज तथा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा एवं प्रशंसा की गयी। सभा में सदस्य रहे राजीव जौहरी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। सभा की सक्रियता बढ़ाने के लिये सदस्यों कार्यप्रणाली तेज करने, सभा द्वारा समाज के लिये लाइब्रेरी, चिकित्सालय आदि स्थापित करने तथा महिलाओं के लिये सिलाई स्कूल आदि स्थापित करने आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी एवं गहन मंथन किया गया।

सभा की अध्यक्षता विनोद कुमार सक्सैना मण्डल प्रभारी विश्व हिन्दू महासंघ ने की तथा संचालन थ्ी चित्रगुप्त सभा चन्दौसी के सभापति अरुण सक्सैना ने की। सभा में सुशील सक्सैना, नरेन्द्र सक्सैना, रविन्द्र सक्सैना, अमित सक्सैना, मिनी सक्सैना, आशा बिसरिया, रश्मि हर्ष वर्धन, राकेश हर्ष वर्धन एडवोकेट, प्रदीप बिसरिया, सुशान्त अमन आदि उपस्थित रहे।