वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति से धूमधाम से मनायी अक्रूर जी जयन्ती

0
53

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति चन्दौसी रजि0 के तत्वाधान में कैथलगेट स्थित समिति के कार्यालय में कुलभूषण अक्रूर जी महाराज की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर एक गरीब कन्या को उसकी शादी का सभी सामान भी समिति की ओर से प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति की पदाधिकारियों द्वारा अक्रूरजी महराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।

      कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि आगाामी नवरात्रि पर महिलाओ ंको संकट की इस घड़ी में आत्म विश्वास की रोशनी से समाज को रोशन करने एवं कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करने के लिये जागृत करने का कार्य करना चाहिये। सभी महिलाओं को मास्क पहनने तथा उचित दूरी बनाये रखने की शपथ दिलवायी गयी।

समिति की प्रदेश अध्यक्ष रीना चैधरी व प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी ने अक्रूरजी महाराज के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को सफल बननाने में समिति की सभी पदाधिकारियों तथा सदस्याओं प्रदेश अध्यक्ष रीना चैधरी, प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोनिका टनाटन, संरक्षक डा0 सुधा चैधरी, डा0 मधुपमा वाष्र्णेय, उषा वाष्र्णेय, प्रिया टनाटन, पूजा, मोनिका, सीमा, रति, ऋतु, डा0 सोनल, वीनेश, मंजुला, अनुराधा, पूर्णिमा, अर्पिता, बीना, चाँदनी, दीप्ती, खुशी, महिमा, नमिता, सविता, अर्चना, शालिनी आदि का सहयोग रहा।