कायस्थ महासंगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हुआ पितृ शोक

0
51

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। कायस्थ महासंगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सक्सैना उर्फ बाॅबी सक्सैना को पितृ शोक हुआ है। उनके पिता सुरेश चन्द्र सक्सैना ने बीती रात 11 बजे के करीब अंतिम सांस लेने के उपरान्त अपनी देह त्याग दी एवं प्रभु चरणों में विलीन हो गये। उन्होने अपने स्वर्गवास के उपरान्त भरा पूरा परिवार छोड़ा है। जिसमें उनके पंुत्र नवीन सक्सैना उर्फ बाॅबी सक्सैना, पुत्री शालिनी सक्सैना, पोते अशय, अभय व यश तथा पोतियां रुपाली व मिताली शामिल हैं।

     स्वर्गीय सुरेश चन्द्र सक्सैना ने जीवन पर्यन्त अपने पूरे परिवार को एकजुट रहकर सच्चे आदर्शों पर चलते हुए सदैव दूसरों की सहायता करने की शिक्षा एवं प्रेरणा दी थी। उनके द्वारा दिये गये आदर्शों से प्रेरित होकर ही उनके पुंत्र नवीन सक्सैना उर्फ बाॅबी सक्सैना ने देश के समस्त कायस्थ परिवारों को एकजुट करते हुए एक माला के फूलों के रुप में पिरोते हुए कायस्थ महासंगम रजिस्टर्ड की स्थापना की है। जिसकी शाखायें पूरे देश के हर प्रदेश, जिले तथा नगरों में फैली हुई हैं। इस संस्था के बैनर तले देश के चित्रांश बन्धु एकजुट हैं तथा सदैव ही एक दूसरे तथा जरुरतमंदों की सेवा के लिये तत्पर रहते हैं।

सुरेश चन्द्र सक्सैना का स्वर्गवास उनके परिजनों के साथ साथ समस्त कायस्थ जाति के लिये अपूर्णनीय क्षति है। कायस्थ महासंगम जिला सम्भल के जिलाध्यक्ष राहुल सक्सैना ने बाॅबी सक्सैना के पिता के स्वर्गवास पर एक वर्चुअल शोक सभा का आयोजन किया। जिसमें महासंगम के सम्भल जिले के समस्त पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने अपने अपने घर पर रहकर ही आॅन लाइन शिरकत की तथा सुरेश चन्द्र सक्सैना के स्वर्गवास पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया तथा उनकी आत्मा की शान्ति के लिये तथा उनके परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।