सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति रजिस्टर्ड चन्दौसी द्वारा अपनी प्रदेश अध्यक्षा रीना चैधरी के पति नीरज चैधरी के सीता रोड़ स्थित आवास पर कोविड 19 के फ्री वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन करवाया। जिसका शुभारम्भ संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी के सीएमएस डा0 हरविंदर सिंह तथा डा0 प्रियांशी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।
समिति की प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी ने बताया कि इस शिविर में सुबह साढ़े दस बजे से लेकर दोपहर ढ़ाई बजे तक संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी की टीम द्वारा 18 प्लस के 150 लोगों तथा 45 प्लस के 30 लोगों का फ्री टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर समिति द्वारा कारोना योद्धा डा0 हरविंदर सिंह, डा0 प्रियांशी, डा0 टी0एस0 पाल, गौरव जोशी, शालिनी शर्मा, पूनम कुमारी, गिरिजा शंकर जोशी, रुपम कुमारी, शुभम वाष्र्णेय, कमरुल निशा, नेहा अग्रवाल, संतोष कुमारी, संजीव ठाकुर आदि को फूल मालायें पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
समिति की प्रदेश अध्यक्ष रीना चैधरी ने कहा कि सभी पात्र लोगों को अवश्य ही वैक्सीन लगवाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलायी जा रही टीकाकरण मुहिम को सफल बनाना चाहिये ताकि हम भविष्य में आने वाली किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम हो सकें तथा अपना और अपने परिवार का सुरक्षा चक्र बना सकें। इस दौरान मो.निका टनाटन, डा0 सुधा चैधरी, डा0 मधुपमा वाष्र्णेय, राजेश वाष्र्णेय, पूजा किशोर, अनुराधा, रति, ऋतु, बीना, मोनिका, राहुल चैधरी, शुभम चैधरी, ओम शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।