साक्षी सेवा समिति ने आयोजित किया वैक्सीनेशन शिविर

0
20

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। साक्षी सेवा समिति ने संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी के सहयोग से नगर के होली मौहल्ला स्थित गैलेक्सी कम्प्यूटर सेंटर पर कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारम्भ समिति की संरक्षिका चन्द्रकला सैनी तथा संयुक्त चिकित्सालय चन्दौसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 हरवेन्द्र सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में 18 प्लस तथा 45 प्लस के लगभग 150 लागों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगायी गयी।

        शिविर को सफल बनाने के लिये साक्षी सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष रंजना शर्मा एडवोकेट तथा समस्त पदाधिकारियों ने नगर में घूम घूम कर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से  लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया था।

संयुक्त चिकित्सालय से डा0 हरवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयी टीम में विक्रम शर्मा, गिरिजा शंकर जोशी उर्फ गौरव जोशी काउन्सलर, बी0एच0ओ0 चंचल, ए0एन0एम0 रुपम कुमारी आदि शामिल थे। समिति ने डा0 हरवेन्द्र सिंह सहित पूरी टीम को टोकन आॅफ लव देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष देवाशीष शर्मा एडवोकेट, सचिव दीपक राठौर एडवोकेट, विशिष्ट सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल मंगलसेन, इन्दु चैधरी, सुधा शर्मा, शालिनी सक्सैना, नीलम राॅय, मुस्कान भारद्वाज, राजेश कुमार एडवोकेट, संजय शर्मा एडवोकेट, राहुल मिश्रा एडवोकेट, अजय सक्सैना एडवोकेट, अंकुर कश्यप एडवोकेट आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।