चंदौसी में मानवाधिकार संघ के तत्वाधान में वन महोत्सव कार्यक्रम

0
39

चंदौसी =मानवाधिकार संघ के तत्वाधान में वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आज हनुमान गढ़ी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया गया। संघ के सभी पदाधिकारी एवम सदस्य गण विद्यालय में एकत्रित हुए और उन्होंने उत्साह के साथ अर्जुन, आंवला, नीम, पाकर, बेल आदि पौधों का रोपण किया। विशेष आमंत्रित अतिथि डा टी एस पाल ने कहा कि कोरोना काल में प्राणवायु बहुत कम हो रही है जो खतरे का सूचक है ।

अतः हम सब को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उक्त की भरपाई जरूरी है। विश्वजीत शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे हमें जीवन भर फल, फूल पत्ते, छाया, हवा, लकड़ी आदि प्रदान करके हमारे जीवन की रक्षा करते हैं। हमे उनका सदैव कृतज्ञ होना चाहिए। विधिक सलाहकार हरीश कठेरिया एडवोकेट ने कहा कि पेड़ पौधों की जीवन हानि पर प्रत्येक व्यक्ति को सजग होकर हानिकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई करवानी चाहिए। अनुराग शर्मा, कुशल पाल सिंह, आयुष शर्मा, राजेश, मुकेश,राजू बनर्जी,अभय प्रताप आदि उपस्थित रहे।