चन्दौसी /संभल (प्रवेश चौहान) जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान अधिनियम की मांग को लेकर देशभर के 300 से अधिक जिला मुख्यालय पर प्रधान मंत्री भारत सरकार,एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।जिला संभल के तहसील चंदोसी में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ टी एस पाल के नेतृत्व में आज जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने चन्दौसी तहसील मुख्यालय पर कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा निर्दिष्ट नियमों का पालन करते हुए नायाब तहसीलदार निश्चय कुमार को प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जनसंख्या नियंत्रण बिल शीघ्र पास कराने को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान भारतमाता की जय।, वंदेमातरम।,बढ़ती जो आबादी है-देश की बर्बादी है।,दो बच्चों का कानून -लागू करो,लागू करो।, जन जन की यही पुकार-दो बच्चे पूरा परिवार,समाधान का एक जुनून-दो बच्चों का हो कानून। ऐसे नारों के साथ अपनी मांग रखी। फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शोभित गुप्ता ने बताया जनसंख्या विस्फोट की समस्या के समाधान के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पिछले लगभग 8 वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से कई राज्यों तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार धरने पर धरने,प्रदर्शन,पदयात्रा, जागरुकता रैली,जिलाधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन, सांसद संवाद तथा सार्वजनिक सभाओं एवं रैलियों के माध्यम से सरकार के समक्ष देश में “सभी नागरिकों के लिए अधिकतम दो बच्चों का कानून”बनाकर लागू करने की मांग उठा रहा है।जिला महासचिव तरुण कुमार नीरज एड. ने बताया 9 अगस्त 2018 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति से संस्था एवं सांसदों के संयुक्त प्रतिनिघिमंडल ने बैठक करके उन्हें कानून की मांग के समर्थन में 125 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित संस्था का मांगपत्र सौपकर सरकार द्वारा कानून बनाने की प्रक्रिया आरम्भ करने का अनुरोध किया था। जिला संगठन महासचिव हरीश कठैरिया एडवोकेट ने कहा देश के कोरोना संकट से उभरने के पश्चात देशभर में “जनसंख्या समाधान यात्रा” आरम्भ होगी तथा देशभर के सभी राज्यों के लोगों को जनसंख्या विस्फोट के प्रति जागरुक करके आंदोलन से जोड़ा जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में.नगराध्यक्ष संजय सैनी,शुभम अग्रवाल,नकुल वार्ष्णेय, रवि सैनी,राजकुमार ठाकरे,डॉ जयशकर दुबे,बाबूलाल एड.दीपक सैनी,आकाश शर्मा,विकास वर्मा,अजय प्रजापति,तुषार अग्रवाल,अभिनव श्रीवास्तव,विक्रम सिंह,अंकुर त्रिवेदी,शिव ओम शर्मा,सुधीर शर्मा,राजेश कुमार एड.मुनेंद्र शर्मा,अजय गुप्ता,माधवेन्द्र राघव,धारा सिंह,राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे।