एनकेबीएमजी में ग्रीन क्लब के निर्देशन में हुआ वृक्षारोपण

0
215

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में ग्रीन क्लब प्रभारी डा0 सुनीता उपाध्याय के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय की अवैतनिक सचिव इन्दुरानी, विशिष्ट अतिथि मेजर विक्रम सिंह, प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा प्रवक्ताओं, छात्राओं आदि ने पौधारोपण किया।

प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को पौधा स्मृति चिन्ह के रुप में प्रदान कर उनका स्वागत किया।

           इन्दुरानी ने एक पौधा एक संकल्प पर जोर देते हुए छात्राओं को पौधा उपहार के रुप में आदान प्रदान के लिये प्रेरित किया। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखभाल करके उन्हें वृक्ष बनाया जाने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अंजुलि अग्रवाल ने किया। ग्रीन क्लब द्वारा महाविद्यालय में पाम, क्रोटन, सन आॅफ इण्डिया, हेज, अमरुद, गुलाब आदि के 40 पौधे लगाये गये।

ग्रीन क्लब ने महाविद्यालय में गमले लगवाकर फुलवारी विकसित करने की पहल भी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनल, सतेन्द्र, रोहताश, रजनीश, मुकेश, राजेन्द्र एवं पुष्पा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में डा0 संगीता गोयल, डा0 अपर्ण राय, डा0 बबीता, डा0 प्रीति चैधरी, नेहा आदि का सहयोग रहा।