पुरस्कार वितरण के साथ हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन

0
76

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी अमन दीप कौर के संयोजन में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। दूसरे दिन का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने टेबिल टेनिस खेलकर किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन कैरम, शतरंज तथा टेबिल टेनिस आदि गेम्स खिलाये गये। प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को प्रेत्साहित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर व स्वस्थ्य मस्तिष्क के लिये खेल अत्यंत आवश्यक हैं। इसके अलावा खेल मनोरंजन व शारीरिक गतिविधियों को प्राप्त करने के लिये एक अच्छा साधन हैं। छात्राओं को खेलभावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिये।

         कैरम में इरम प्रथम, सादमा रुख्सी द्वितीय तथा प्रतीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। शतरंतज में सेजल प्रथम, अंकिता द्वितीय तथा प्रतीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। टेबिल टेनिस में शुभि दिवाकर प्रथम, महक द्वितीय तथा संजना रस्तोगी तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में खेलकूद समिति की सदस्याओं सुमन श्रेष्ठ, प्रियंका, सुमबुल का पूर्ण सहयोग रहा। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की प्रवक्ताओं मोनिका राघव, प्रीति चैधरी, नेहा शर्मा, अलका धीमान, मीनाक्षी शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों मुकेश, अंकित, पुष्पा, सविता आदि का पूर्ण सहयोग रहा। अंत में प्रतियोगिताओं की आयोजिका अमनदीप कौर ने  सभी का आभार व्यक्त किया।