सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की कार्यक्रम अधिकारीगण डा0 रीता व शीतल के संयोजन में ग्राम करेला व पतरौआ में सात दिवसीय शिविर का समसपन प्राथमिक विद्यालय करेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजपाल सिंह उपजिलाधिकारी चन्दौसी, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की अवैतनिक सचिव नगरपालिका परिषद की चेयरमैन इन्दुरानी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा तहसीलदार चन्दौसी आदि ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया।
अतिथिगण का बैज लगाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। काजल व कशिश द्वारा नृत्यमयी सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति तथा स्मृति राघव, तनु चैधरी, निकिता सागर, ज्योति व सुरभि के स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला शुरु की गयी। काजल की पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे गीत पर क्लासिकल सोलो नृत्य की नयनाभिराम प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही।
ज्योति सागर द्वारा अभिनीत झांसी की रानी, सुमन वाष्र्णेय, यशमणी शर्मा, मीनू, अंशू, मनीषा, नवप्रीत, मीनाक्षी व शालू द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने वाला प्ले, यशी सिंह ने निर्देशन में स्नेहा, मुस्कान, राजेन्द्री, ज्योति सागर, सलोनी सागर, जान्हवी, अनुपम, अनामिका, अतलेश, पायल, साक्षी व शिवि द्वारा अभिनीत गांधी जी का डांडी मार्च व नमक आंदोलन आदि की प्रस्तुतियां भी दर्शकों द्वारा सराही गयीं। कशिश ने शिव पाण्डव स्रोत की प्रस्तुति दी। इसके अलावा देश भक्ति गीत, पैरोडी सांग पर प्रस्तुति, राधा ढूंढ़ रही किसी ने मेरा श्याम देखा आदि गीतों पर सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गयीं।
मुख्य अतिथि एसडीएम चन्दौसी राजपाल सिंह ने स्वीप योजना के अंतर्गत रासेयो की छात्राओं द्वारा पूर्व में बनाये गये पोस्टर्स जिन्हें लेजाकर उन्होने अपने कार्यालय व तहसील परिसर में लगाया है की छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कैम्प मं विभिन्न गतिविधियों तथा अच्छा कार्य करने वाली स्वंय सेविकाओं को भी पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली सभी स्वंय सेविकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। महाविद्यालय की प्रवक्ताओं ने शिविर में उपस्थित रहकर स्वंय सेविकाओं का उत्साह वर्धन किया। प्रथम इकाई की प्रभारी शीतल गहलौत ने शिविर के सातों दिन की आख्या प्रस्तुत की। द्वितीय इकाई की प्रभारी डा0 रीता ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन द्वितीय इकाई की प्रभारी डा0 रीता व छात्रा यशी सिंह द्वारा किया गया।