एबीसी मांटेसरी में मनाया गया अंतराष्टीय महिला दिवस

0
34

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के स्टेशन रोड स्थित एबीसी मांटेसरी स्कूल में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव के संयोजन में अंतराष्टीय महिला दिवस घूमधाम से सनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की मम्मियों के साथ साथ मुख्य अतिथि के रुप में डा0 मोनिका गोआनी, डा0 वन्दना सक्सैना तथा एडवोकेट रंजना शर्मा को आंमत्रित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथिगण ने महिलाओं के प्रति अपने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आजकल सभी बराबर हैं तथा महिलायें हर क्षेत्र में प्रगति करने के साथ साथ अपना नाम रोशन कर रही हैं।

       इसके उपरान्त विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं पूजा, किरन चैधरी, मोनिका अग्रवाल, एडवोकेट एकता अग्रवाल आदि को आकांक्षा सोसाइटी की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी महिलाओं ने मिलकर महिला दिवस के अवसर पर केक काटा तथा हाउजी, म्यूजिकल कार्नर आदि गेम्स खेलकर पूर्ण मनोरंजन किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।