एनकेबीएमजी में शिक्षिकाओं के मध्य हुआ शतरंत प्रतियोगिता का आयोजन

0
56

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में  अंतराष्टीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाते हुए शिक्षिकाओं के मध्य शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारम्भ किया गया था। जिसका फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रतियोगिता में डा0 दीपा पाठक, डा0 रीता, अलका धीमान, अंजुलिका अग्रवाल, मिनी अग्रवाल, सोनल आदि प्रवक्ताओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल में डा0 रीता तथा अलका धीमान ने प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में डा0 रीता विजयी रहीं। अलका धीमान को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

         इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान कामकाजी महिलाओं पर दोहरी जिम्मेदारी होती है इसलिये शिक्षिकायें काम के दबाब से मुक्त होकर कुछ समय के लिये मनोरंजन एवं आनन्द महसूस कर सकें इसलिये इस प्रकार के आयोजनों की सार्थकता है। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल से विजेताओं के साथ साथ समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनको सम्मानित किया।

कार्यक्रम की संयोजिका डा0 संगीता गोयल ने शिक्षिकाओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति की सदस्याओं डा0 रंजना अग्रवाल हिन्दी विभाग, अमनदीप कौर, नेहा शर्मा, प्रिंसी आदि का सराहनीय योगदान रहा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण, सीता, सविता, पुष्पा, गीता आदि भी उपस्थित रहीं। अंकित व राजेन्द्र का पूर्ण सहयोग रहा।