सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर की साहू झाुन्नीलाल धर्मशाला में संस्कार भारती जिला संभल इकाई ने होली मिलन समारोह तथा कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया। जिसमें जिले के पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने की। प्रान्तीय सहमंत्री आई0पी0 शर्मा में मुख्य अतिथि पद को तथा पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष डा0 राजीव लोचन शर्मा ने विशिष्ट अतिथि पद को सुशोभित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगण ने दीप प्रज्जवलित कर किया। जिलाध्यक्ष ने प्रान्तीय सहमंत्री आई0पी0 शर्मा तथा प्रन्तीय प्रचार प्रमुख वैद्य बृजनन्दन शर्मा का स्वागत शाॅल ओढ़ाकर किया। जिलाध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिसके उपरान्त कवि सम्मेलन तथा फूलों की होली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एस0एन0 शर्मा ने किया।
कवि सम्मेलन में वैद्य बृजनन्दन शर्मा, अतुल शर्मा, हरद्वारी लाल मिश्रा, जयशंकर दुबे, लेखराज सिंह राणा, सतीश चन्द्र वाष्र्णेय, रामबाबू शर्मा आदि ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं। सभी कवियों का मुख्य अतिथि आईपी शर्मा ने शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में रामकिशोर मिश्रा, रमेश चन्द्र बोहरा, हरिओम कश्यप, रविन्द्र सक्सैना, राकेश कुमार गुप्ता, प्रभात कृष्णा, डा0 टी0एस0 पाल, नरेश कुमार शर्मा, नेत्रपाल गुप्ता, सुरेश चन्द्र शर्मा, दिनेश चन्द्र गुप्ता, राकेश हर्ष वर्धन, रश्मि हर्ष वर्धन, हेमलता रुबी, रेखा रस्तोगी, संगीता भार्गव, किरन शर्मा, रुचिका, भावना, आशा आदि उपस्थित रहे।