रोटरी क्लब पूर्वांचल ने मस्ती भरे माहौल में धूमधाम से मनायी होली

0
67

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के सीता रोड स्थित साहू झुन्नीलाल की धर्मशाला के पुराने वाले हाॅल में बुधवार को देर रात रोटरी क्लब पूर्वांचल ने अपने क्लब अध्यक्ष डा0 अनुराग सक्सैना, सचिव रीतेश अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष विनय वाष्र्णेय के संयोजन में होली का पर्व मस्ती भरे माहौल में धूमधाम के साथ मनाया।

बाहर से आये कलाकारों की नयनाभिराम नृत्य प्रस्तुतियों के साथ साथ गोपाल साईं आर्केस्टा द्वारा गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रमों के मध्य क्लब के सदस्यों ने भी देर रात तक जमकर नृत्य किया। उन्होने गुलाल तथा फूलों के साथ होली खेली तथा सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। होली पर्व के अवसर पर कलर फुल हाउजी भी आकर्षण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों की सहभागिता रही। कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार के गेम्स का संचालन रुचि सक्सैना तथा शलिनी अग्रवाल ने किया। देर रात सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

      कार्यक्रम में डा0 राकेश चैधरी, डा0 सुधा चैधरी, नीरज चैधरी, रीना चैधरी, राजीव कृष्णा, मंजुल कृष्णा, पुनीत चैधरी, नमिता चैधरी, अश्वनी सक्सैना, विनीत अग्रवाल, सुधांशु चैधरी, अजय तम्बाकू, संजय किराना, विनय वाष्र्णेय, पवन वाष्र्णेय, विश्वास अग्रवाल, अनिल कपूर, सुबोध गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, गिर्राज किशोर गुप्ता आदि सभी सदस्य मौजूद रहे।