सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के कैथलगेट स्थित उषा वाष्र्णेय के निवास पर जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ महिला शक्ति ने धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें सर्वप्रथम नियत समय पर पंक्चुअलटी निकाली गयी। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन एवं जाॅयन्ट्स प्रार्थना के साथ सभा का शुभारम्भ किया गया। सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दीं। वन मिनट गेम, हाउजी, सरप्राइज गेम, लकी डा आदि का भी आयोजन किया गया।
सदस्यों ने फूलों की होली खेली तथा मस्ती में डूबकर जमकर नृत्य किया। आशा बिसरिया ने स्वरचित होली का गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कुछ ऐसा रंग हम पर भी चढ़े इस बार होली में कि बढ़ जाये परस्पर प्यार और व्यहवहार होली में किसी के नैन के आंसू मुझे बेचैन सा कर दें किसी के मुस्कुराने से रहूं गुलजार होली में। यह तन राधा सा हो पावन यह मन मीरा सा हो चंदन बांसुरिया बज उठे मेरे श्याम की इस बार होली में ये फाल्गुन की उमंगें हैं हवाओं में तरंगें हैं सभी झूमें सभी नाचें बहे रसधार होली में। गेम्स के विजयी प्रतिभागियों कों पुरस्कृत किया गया। सामूहिक जलपान के साथ सभा का समापन किया गया।
ग्रुप अध्यक्षा क्षमा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुधा चैधरी, उषा वाष्र्णेय, इन्दु अग्रवाल, मीरा गोयल, मंजू गुप्ता, रेखा रस्तोगी, कल्पना चैधरी, सरला अग्रवाल, अनुराधा, अनु रस्तोगी, अलका अग्रवाल, पुष्पा वाष्र्णेय, उषा अग्रवाल, सुधा वाष्र्णेय, पारुल, सुषमा, मीना, शोभा अग्रवाल, रचना आदि सदस्यायें उपस्थित रहीं।