सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के कैथलगेट स्थित नारी शिशु स्वास्थ्य केन्द्र पर वाष्र्णेय महिला उत्थान समिति रजिस्टर्ड चन्दौसी ने धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
जिसमें सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने गुलाल व फूलों से होली खेलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनायें दीं। सदस्यों ने हाउजी, डांस, गीत, संगीत द्वारा जमकर मस्ती की तथा धमाल मचाया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन के अवसर पर समिति के नये पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें शपथ ग्रहण करवाई गयी।
डा0 सुधा चैधरी ने पूजा किशोर को प्रदेश अध्यक्ष, प्रतिभा चैधरी को प्रदेश सचिव तथा डा0 सोनल वाष्र्णेय के प्रदेश कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करवायी गयी। अर्पिता वाष्र्णेय को उपाध्यक्ष, मोनिका टनाटन को उपसचिव, महिमा वाष्र्णेय को आय व्यय निरीक्षक, ऋतु चैधरी के प्रवक्ता तथा प्रचार प्रसार मंत्री के लिये अनुराधा, रति, मोनिका, सविता, बीना, गीता, दीप्ती, शलिनी, मोनिका, खुशाी व चांदनी तथा संरक्षक के रुप में डा0 सुधा चैधरी, राजेश, उषा, मधुपमा, प्रिया, रीना, वीनेश आदि को शपथ दिलवायी गयी।
प्रीति भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव प्रतिभा चैधरी ने किया। इस अवसर पर समिति की सभी सदस्यायें उपस्थित रहीं।