एनकेबीएमजी में व्यक्तित्व विकास पर हुआ व्याख्यान

0
39

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकबीएमजी पीजी कालिज में कौशल विकास प्रकोष्ठ के तत्वाधान में व्यक्तित्व विकास पर एक व्याखयान का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अल का रानी अग्रवाल आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात काजल व नन्दनी ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डा0 शिखा बंसवाल ने पीपीटी के माध्यम से मानव व्यक्तित्व, उसकी विशेषतायें, उसे प्रभावित करने वाले विभिन्न कारक प्रकार तथा व्यक्तित्व विकास हेतु महत्वपूर्ण उपायों पर विस्तार से चर्चा की।

       इस व्याख्यान की समाप्ति पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बताये गये व्यक्तित्व विकास के टिप्स को छात्राओं को अपने जीवन मे उतारना चाहिये। हमें अपने व्यक्तित्व का विकास इस प्रकार करना चाहिये कि हम दूसरों को प्रभावित कर सकें। कार्यक्रम का आयोजन कौशल विकास प्रकोष्ठ की प्रभारी आरती ओझा एवं सदस्यों शीतल, प्रिंसी चैधरी आदि के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में डा0 अलका ठाकुर, डा0 ममता शर्मा, सुम्बुल, मीनाक्षी आदि प्रवक्तायें उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन आरती ओझा ने किया।  प्रस्तुतिकरण में महक राजन तथा सुगंध गुप्ता का सहयोग रहा। अंत में कार्यक्रम की आयोजिका आरती ओझा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कर्मचारी संजीव कुमार तथा प्रयोगशाला सहायक गीता का विशेष सहयोग रहा।