सम्भल/चन्दौसी (आलोक शर्मा/राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के रामबाग धाम रोड कैथलगेट स्थित प्राचीन श्री वेणुगोपाल मन्दिर के प्रांगण में श्री श्यामा श्याम गौशाला के विशाल सभागार में श्री वेणुगोपाल महिला संकीर्तन मण्डल के तत्वाधान में गौसेवा हेतु विराट संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन एवं संकीर्तन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने गौसेवा के महत्व को विस्तार से समझाते हुए सभी को गौ सेवा का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया।
मंगलवार को मातृ शक्ति द्वारा नवरात्रि के चतुर्थ दिन गायों की सेवा हेतु श्यामा श्याम गौशाला में गौ संकीर्तन के इस आयोजन में सभी ने गौ सेवा का संकल्प लिया।
संगीतमय संकीर्तन के बाद सभी श्रद्धालुओं ने गायों की विधिवत पूजा अर्चना करके उन्हें अपने हाथों से हरा हरा चारा खिलाकर पुण्य अर्जित किया। अंत में इस कार्यक्रम की आयोजिका तथा संयोजिका उर्मिला शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नेहा शर्मा, कृष्ण प्रिया, कुंजन, आशा, वन्दना, शिखा, सविता, पूजा, संजू, कृष्ण गोपाल गुप्ता, राकेश हर्ष वर्धन एडवोकेट, एस0के0 सैसैना, रामवीर, ओमशंकर रस्तोगी, निशा, पूनम शर्मा, पूनम, रीता आदि भक्तों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।