भारतीय जनता पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सम्मान समारोह कागजी मोहल्ला स्थित शहीद ग्रीश चंद्र पार्क में आयोजित

0
17

प्रवेश चौहान की रिपोर्ट

चंदौसी (संभल )भारतीय जनता पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सम्मान समारोह कागजी मोहल्ला स्थित शहीद ग्रीश चंद्र पार्क में आयोजित किया गया।जिसमे गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनंदन एवम अमर बलिदानियों के परिजनों का सम्मान करके शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र चढ़ाकर एवम एनसीसी के कैडिट्स द्वारा सलामी के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने कहा ए मेरे वतन के लोगों,जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी”..आज उन वीर सपूतों का दिन है, जिनकी देश के प्रति दीवानगी ने हमें राष्ट्र भावना से भाव-विभोर कर दिया। ऐसे लाखों सर जो वतन पर न्योछावर हो गए। ऐसी अनगिनत कहानियां जिसे सुनकर हर भारतीय का दिल दहल उठता है। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमबीर खड़गवंशी ने कहा पूरा भारत देश अपना 75वां स्वतत्रंता दिवस मनाने जा रहा है। लेकिन इस आजादी के जश्न के पीछे अनेकों कुर्बानियां हैं,जिनकी वजह से हम आज आजादी का एहसास कर पा रहे है। उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का दिन है,

भाजपा पूरे देश मे आज अमृत महोत्सव पर गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का कार्य कर रही है।पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक फौजी संजय चौधरी ने कहा कुछ ऐसे नाम है,जो इतिहास के पन्नों में कहीं गुम से गए है। लेकिन आजादी की लड़ाई में उन्होंने भी जी जान लगा दिया था।आजादी की 75वीं अमृत महोत्सव पर आज हम अपने क्षेत्र के पांच ऐसे गुमनाम अमर बलिदानियों को नमन करते हैं,जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए ग्रीशचंद्र अग्रवाल(चन्दौसी),नेत्रपाल सिंह(ईसापुर सानी),महेशचंद्र दिवाकर(लहरावन),शेखर शर्मा(गुमथल) एवम अजय कुमार(आटा) जिनके परिजनों को सम्मानित किया गया। पालिकाध्यक्ष इंदुरानी ने कहा वतन के वास्ते अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन महान सेनानियों की गाथा सुनकर हर भारतीय रो पड़ता था।उनको शत शत नमन।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी चंद्र पाल सिंह पप्पू चौधरी ने तथा संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ टीएस पाल ने किया।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।इस दौरान जिला महामंत्री कमल कुमार कमल,जिला उपाध्यक्ष मनोज कठैरिया,देवेंद्र चौधरी,मनोज दिवाक,तरुण नीरज,हरीश कठैरिया,डॉ जयशंकर दुबे,नीलम अरोरा,आकाश आहूजा, प्रियदर्शनी,सत्येंद्र सिंह,अभिषेक यादव, सुनील कुमार, रिमझिम बाल्मीकि,मोक्षिक शर्मा,संजय सैनी,देवेंद्र वार्ष्णेय मोनू,धारा सिंह,परितोष अग्रवाल,संजीव शर्मा, रजनी दिवाकर,हरद्वारी लाल,सविता देवी, हरिश्चंद्र अग्रवाल,कमलेश सैनी,रेखा सैनी, राजकुमार ठाकरे,अमित कुमार किरण शर्मा ,मनीष बाबू, रिंकू सिंह,,गंगाराम शर्मा, सचिदानंद शर्मा, चिरंजीलाल शीला सागर,लेखवती,हरप्रसाद फौजी, क्रांति कुमार,अनुभव श्रीवास्तव,मेवाराम शर्मा,नफीस बानों,बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।