प्रवेश चौहान
चंदौसी (संभल)भारतीय मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में कोविड-19 टीकाकरण शिविर इंदिरा मार्ग स्थित चाणक्य क्लीनिक पर आयोजित किया गया ।समिति प्रबंधक डॉ टीएस पाल ने बताया कोविड 19 के बचाव हेतु आज 12 प्लस एवं 15 प्लस आयु 40 बच्चों का टीकाकरण किया गया ।ताकि बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके।बच्चों के प्रोटीन,आयरन,कैल्शियम युक्त खाने एवम ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आवश्यकता है।ताकि उनकी इम्युनिटी पावर ज्यादा रहे।संयुक्त चिकित्सालय की टीम एएनएम सैनु गुप्ता,मंजू शर्मा,कैमरून निशा एवम डॉ आलोक रत्न,मुनीष वार्ष्णेय,पीयूष गर्ग,ओमप्रकाश गुप्ता,सौरभ सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।