आलोक शर्मा/ प्रवेश चौहान
चंदौसी : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत बहमन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसी में स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ एक संगोष्ठी आयोजित की गई तथा श्री अमरीश कुमार एआरटीओ महोदय व प्रभारी यातायात पुलिस संभल श्री अनुज मालिक द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के प्रति विस्तार से विद्यार्थियों को बताया गया तथा स्कूली वाहन चालकों को स्कूली वाहन अधिनियम के पालन करने की हिदायत दी गई तथा विद्यार्थियों को दो पहिया वाहन चलाते समय दोनों सवारियों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया गया । चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु बताया गया। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने व वाहनों को अत्यधिक गति से न चलाने एवं स्टंट ड्राइविंग तथा स्पीड ड्राइविंग ना करने रोड पर अपने वाहन खड़े ना करने, बाजारों में अतिक्रमण न करने करने के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया ।**इसी क्रम में परिवहन कार्यालय में ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें चालकों परिचालकों, टेंपो चालकों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया । एआरटीओ संभल द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुड़ सेमेरियेटन (नेक व्यक्ति) के बारे में विस्तार से बताया तथा शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि ₹5000 देने के बारे में बताया गया तथा जनमानस को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों को सम्मान देने के बारे बताया गया ।*