सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाराणा प्रताप जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। जिसका शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल तथा आजादी का अमृत महोत्सव प्रभारी डा0 रीता ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर किया।
प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण महाराणा प्रताप की भेष भूषा में महाविद्यालय की बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा अनामिका श्रीवास्तव द्वारा महाराणा प्रताप का जीवन्त अभिनय रहा। अनामिका ने चेतक नामक कविता का भी प्रस्तुतिकरण किया।
आयुषि वाष्र्णेय द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित प्रेरक प्रसंग तथा काजल, कशिश, बुम्रिता, पायल, ज्योति सागर द्वारा बुदेले हर बोलों के मुंह कविता का नाट्य मंचन किया गया। प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल ने महाराणा प्रताप तथा देश के वीर शहीदों से मातृभूमि के प्रति प्रेम की भावना सीखने के लिये छात्राओं को प्रेरित किया। अनामिका श्रीवास्तव को उनकी जीवन्त प्रस्तुति के लिये प्रमाणपत्र तथा शील्ड देकर विशेष रुप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्टीय सेवा योजा अधिकारी शीतल गहलौत, मिशन शक्ति प्रभारी डा0 नीता गुप्ता, डा0 बबीता आदि उपस्थित रहीं।