संभल से प्रवेश कुमार चौहान की रिपोर्ट
संभल जिला अधिकारी मनीष बंसल और चक्रेश मिश्र पुलिस अधीक्षक संभल एवं आलोक कुमार जायसवाल व अनुज कुमार यातायात प्रभारी संभल द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह प्रचार वाहन जनपद के सभी स्थानों नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रचार प्रसार करते रहेंगे वाहनों में लाउडस्पीकर द्वारा यातायात नियमों से संबंधित ऑडियो क्लिप चलती रहेगी तथा जनमानस में यातायात नियम पालन करने के प्रति सभी को जागरूक किया जाएगा सभी से यातायात नियम पालन करने का आह्वान किया गया तथा सड़क सुरक्षा ,जीवन रक्षा के प्रति सभी को जागरूक रहने के लिए संदेश दिया।