ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी की मनाई 35 वीं पुण्यतिथि ।

0
16


प्रवेश कुमार चौहान की रिपोर्ट

चंदौसी (संभल)—: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संभल के द्वारा घटलेसर गेट स्थित एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में ग्रामीण पत्रकार ग्रामीण एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी की 35 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सभी पत्रकार बंधुओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पत्रकार बंधुओं ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय श्री बाबू बालेश्वर लाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर डॉ तुमुल विजय शास्त्री (संरक्षक) महेश पाल सिंह राघव (जिलाध्यक्ष) आलोक शर्मा (जिला महासचिव) रामवीर सिंह चौहान ;चंद्र प्रकाश गुप्ता ;दुष्यंत कुमार सिंह; संजीव कुमार गुप्ता; विजय कुमार यादव ;अर्पित कुमार मल्होत्रा ;अंकित कुमार ;श्याम मिश्रा ;रिंकू चौहान ; प्रवेश कुमार चौहान के अलावा काफी संख्या में पत्रकार बंधु मौजूद रहे।