जी0के0 सिल्वर स्टोन में मनाया गया अंतर्राष्टीय योग दिवस

0
46

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के गणेश मेला ग्राउण्ड स्थित जी0के0 सिल्वर सीनियर सेकेंडी स्कूल में अंतर्राष्टीय योग दिवस मनाया गया। मानवता के लिये योग विषय को ध्यान में रखते हुए योग गुरु संजय रुस्तगी ने विभिन्न प्रकार के योग आसन सिखाते हुए सभी उपस्थित जनों को नियमित रुप से योग करने के लिये प्रेरित किया।

उन्होंने स्वस्थ्य रहने के लिये योग की आवश्यकता पर बल देते हुए इससे होने वाले अन्य फायदों से भी सभी को अवगत करवाया। एक घंटे के इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न ग्रुप्स के मेम्बर्स तथा गणमान्य लोगों सहित 200 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।

          जायन्ट्स ग्रुप आॅफ चन्दौसी वैस्ट से योजना गुप्ता, मनोज गुप्ता, डा0 श्याम गोआनी, बी0एस0 गौड़, अनिल अग्रवाल, डा0 सर्वेश सक्सैना,डा0 वंदना सक्सैना, जया दीक्षित, मोहित वाष्र्णेय, पी0सी0 राय, डा0 गिर्राज किशोर, प्रवीण अग्रवाल आदि के साथ साथ जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ जीवन ज्योति, जाॅयन्ट्स ग्रुप आॅफ चन्दौसी मेन, वाष्र्णेय महिला वेलफेयर समिति के सदस्यगण भी उपस्थित रहे। डा0 मधुपमा वाष्र्णेय, सुभाष रुस्तगी, लता खिलाड़ी, रेनु कुमारी आदि ने भी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर न केवल खुद योग किया वरन और सभी लोगों को भी योग करने के लिये प्रेरित किया।

विद्यालय के कक्षा 8 से लेकर 12 तक के छात्रों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर योग किया। स्कूल के सभी टीचर्स साजिद अली, सनी गांधी, अमित, अभिषेक, अमन गुप्ता, अमन, विजय, खुशबू अग्रवाल, निधि अग्रवाल, दीक्षा शर्मा, प्रतीक्षा शर्मा, चंचल, प्रज्ञा, सरिता, खुशबू वाष्र्णेय, अनामिका शर्मा आदि ने भी उपस्थित रहकर योग करने के साथ साथ कार्यक्रम की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान किया। स्कूल के प्रबंधक व उप प्रबंधक मनोज गुप्ता तथा योजना गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।