सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में सरकार के शासनादेशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनचक्रण एवं प्रतिबंध अभियान के अंतर्गत जीईबी कमेटी के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डा0 अर्चना कुमारी ने 52 छात्राओं को शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर छात्राओं नीशू, इरम, नगमा, दिव्या, सीता तथा रुबीना आदि ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम का संयोजन समिति प्रभारी डा0 प्रीति चैधरी द्वारा किया गया।ं कार्यक्रम के संचालन में समिति की सदस्यायें अंजुलि अग्रवाल, प्रियंका, विभा सिंह का सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्तायें अमनदीप कौर, डा0 बबीता, डा0 ममता शर्मा एवं डा0 मनीषा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहताश एवं धीरज का भी सहयोग रहा।