जिलाधिकारी के निर्देश पर एनकेबीएमजी में हुई युवा वन की स्थापना

0
24

सम्भल/चन्दौसी (राकेश हर्ष वर्धन)। नगर चन्दौसी के एनकेबीएमजी पीजी कालिज में जिलाधिकारी सम्भल के निर्देशानुसार प्राचार्या डा0 अलका रानी अग्रवाल के संरक्षण में वर्षाकाल 2022 वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में युवा वर्ग की इस अभियान में सक्रिय सहभागिता हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी डा0 रीता के नेतृत्व में ग्रीन क्लब व स्वच्छता और सौंदर्यकरण समिति के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में छात्राओं द्वारा युवा वन की स्थापना की गयी।

छात्राओं ने नीम, जामुन, पापड़ी आदि की पौध लगायी। इस अवसर पर डा0 अर्चना कुमारी, डा0 प्रीति चैधरी, डा0 इमराना, अंजुलि अग्रवाल, विभा सिंह, डा0 रेनु गुप्ता आदि की सहभागिता रही।